5 आरोपियों से चोरी की तीन गाडिय़ां, चाकू, सब्बल, मिर्ची पाउडर, डंडा आदि जब्त
इंदौर। पांच बदमाश एक पेट्रोल पंप पर डाका डालने की योजना बना रहे थे, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो घेराबंदी कर पांच बदमाशों को धरदबोचा। इनके पास से तीन चोरी की गाडिय़ों के अलावा चाकू, सब्बल, मिर्ची पाउडर, डंडा आदि बरामद की है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के तलावली चांदा स्थित खाली मैदान में बैठकर कुछ बदमाश हथियार के साथ पेट्रोल पंप लुटने की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के बाद एक टीम ने घेराबंदी कर यहां से अमन पिता शेखर सोनी निवासी स्कीम नंबर 51 पानी की टंकी के पास एरोड्रम, यश पानेरी उर्फ इशू पिता लक्ष्मीनारायण निवासी सुरजवली छोटा बांगड़दा, अजय आस्के उर्फ अज्जू पिता पांडु निवासी शांति नगर छोटा बांगड़दा, ललित उर्फ लक्की पिता रामभवन पाल निवासी सुभम पैलेस छोटा बांगड़दा और कान्हा पिता मनोज निवासी श्रृष्टी पैलेस छोटा बांगड़दा को पकड़ा। तलाशी में उनके कब्जे से चोरी के 3 दोपहिया वाहन, लोहे का धारदार छुरा, 2 लोहे की रॉड, लकड़ी का डंडा, मिर्ची पावडर का पैकट आदि बरामद किया है।
इंदौर
पेट्रोल पम्प पर डाका डालने के पहले ही पकड़ाए
- 06 Jan 2022