बदमाशों से तीन चाकू, लोहे की टामी, बाइक व अन्य औजार बरामद
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बायपास स्थित एक पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से एक बदमाश भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से हथियार बरामद किए है।
राजेंद नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि निहालपुर मुण्डी रोड पर कुछ बदमाश हथियार लेकर संदिग्घ अवस्था में बैठे हुए हैं। वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम को बदमाशों की घेराबंदी के लिए लगाया गया। पुलिस ने यहां से सचिन उर्फ बच्चा पिता भगवान यादव निवासी स्कीम नंबर 103 तेजपुर गड़बड़ी, विक्की उर्फ मॉडल उर्फ रितेंद्र पिता शिव बहादुर ठाकुर निवासी तेजपुर गड़बड़ी मल्टी, पवन पिता लालू मनावर निवासी अमर पैलेस कॉलोनी और बादल पिता रामा चौहान निवासी एचपी पैट्रोल पंप रिंग रोड राजीव गांधी चौराहा के पास को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि मौके से एक अन्य बदमाश मुकेश उर्फ मैना पिता अंतर सिंह निवासी अमर पैलेस कॉलोनी भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है।
तलाशी में बदमाशों के पास से तीन तेज धारदार चाकु , लोहे का सरिया व टामी, पेचकस, बाइक सहित अन्य सामान जब्त किया है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे भारत पेट्रोल पम्प न्यूयॉर्क सिटी बायपास पर डकैती डालने वाले थे। उन्हें सूचना मिली थी कि यहां लाखों की नकदी मिल सकती है। यदि कोई बीच में आता तो उसे रास्ते से हटाने के लिए हथियार रखे हुए थे। पुलिस ने इने खिलाफ धारा 399, 402 भादवि 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को इनसे पुराने लूट के मामले का खुलासा होने की आशंका है। इसके साथ ही इनका पुराना आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
इंदौर
पेट्रोल पम्प पर डाका डालने के पहले ही पकड़ाए
- 23 Mar 2022