Highlights

इंदौर

पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की रच रहे थे साजिश

  • 26 Jul 2021

5 बदमाशों से कट्टा, कारतूस, चाकू, टामी आदि बरामद
इंदौर। तेजाजी नगर बायपास पर पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की साजिश रचते हुए पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने हथियार जब्त किए हैं।
तेजाजी नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पप्पु पटेल ट्रक बाडी रिपेयर्स की दुकान के पास बनी गुमटी कैलोद करताल एबी बायपास रोड पर कुछ हथियारबंद बदमाश इक_ा हुए हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
इस सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा। तलाशी में इनके पास से कट्टा, कारतूस, चाकू, टामी आदि हथियार बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सन्नी पिता बालकृष्ण भालेकर (24) निवासी नेहरु नगर राऊ, लखन चौहान पिता मोहन चौहान निवासी खाद गोदाम के पास नेहरुनगर राउ, अमन पिता महेश कोटीया निवासी नेहरु नगर राऊ, अजय दायमा पिता देवेन्द्र दायमा निवासी नेहरु नगर राऊ और साहिल पिता विष्णु कोटीया निवासी ग्राम माचला तेजाजीनगर बताया। तेजाजी नगर पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये वाहन चोर गैंग संचालित करते है। बदमाशों ने अन्य थाना क्षेत्रों की वाहन चोरी की वारदात कबूली है।