इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने लूट की योजना बनने के पहले ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों में राजीव नगर का फैजान उर्फ बाबू, सदर बाजार का फैजान और बारीक, हिना कॉलोनी का कल्लू उर्फ कलाम, ममता कॉलोनी का अनस उर्फ मंजरा और तंजीम नगर का फरदीन सैलानी शामिल हैं।
आरोपित रात करीब डेढ़ बजे खजराना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे थे। टीआई दिनेश शर्मा के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित अंगारा मैदान में छुप कर बैठे हैं और कुछ ही देर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं । यह भी सूचना मिली थी कि आरोपितों के पास हथियार भी हैं जिसे वे लूट की वारदात में उपयोग करेंगे।
सूचना प्राप्त होने के बाद टीआई ने तुरंत एक टीम गठित की और मौके पर भेजा, जब टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे। टीम ने आरोपितों की घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाशों से पूछताछ कि तो उन्होंने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपितों के पास से एक पिस्टल दो चाकू, गुप्ति, टॉमी, लोहे की रॉड और मिर्च पाउडर मिला है जूते पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपित पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपितों से पुरानी वारदातों व घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
पेट्रोल पर लूट की थी योजना, वारदात के पहले ही पकड़ाए पांच बदमाशों से पिस्तोल और चाकू भी मिला
- 17 Aug 2021