फिलिंग पॉइंट से टैंकर में ईंधन भरते समय हादसा, 4 की हालत गंभीर
भोपाल। भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार रात ब्लास्ट हो गया। फिलिंग पॉइंट पर टैंकर में ईंधन भरते समय हुए विस्फोट में 7 लोग घायल हो गए। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना रात 7.47 बजे की है। फिलिंग पॉइंट नंबर 1 पर 12 हजार लीटर के टैंकर में ईंधन भरा जा रहा था। टैंकर के एक पार्ट में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं। टैंकर एचपीसीएल का था। हादसे में एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। धमाका इतना तेज था कि एयर फैन भी उड़ गया। मौके पर खड़े टैंकर के ड्राइवर और कंडक्टर झुलस गए। एक कर्मचारी भी घायल हो गया।
ये देखकर तुरंत बीपीसीएल प्रबंधन एक्टिव हो गया। 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। सभी को चिरायु अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने फिलिंग पॉइंट को सील कर दिया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया भी घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी। इसके बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।
एम्बुलेंस नहीं मिली, प्राइवेट वाहनों से अस्पताल पहुंचाया
डिपो में सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही भी सामने आई है। हादसे के बाद झुलसे लोगों को ले जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं था। आनन-फानन में गांव से ग्रामीण वाहन लेकर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से झुलसे कर्मचारियों को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टैंकर में अर्थिंग लूज होने से आग लगने की आशंका
मप्र टैंकर वर्कर एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान राजा ने डिपो प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। रहमान का कहना है कि डिपो में रीफलिंग का समय सुबह 7 बजे (सूर्योदय) से शाम 6 बजे (सूर्यास्त) तक रहता है। भारत पेट्रोलियम मैनेजर ओवरटाइम बढ़ाने के चक्कर में रात 10 बजे तक टैंकरों की रीफलिंग करवाते हैं। रात में विजिबिलिटी कम होती है। टैंकर भरते समय प्रॉपर अर्थिंग का होना जरूरी होता है। शुक्रवार को भी लूज अर्थिंग के कारण ही संभवत हादसा हुआ होगा। यह प्रबंधन की घोर लापरवाही है।
ये लोग हुए घायल
सलमान (30), शानू (35), विनोद (37), राजा मियां (40), सिराज (18), छोटेलाल (28), अंतराम (40)।
भोपाल
पेट्रोलियम डिपो में ब्लास्ट, 7 लोग झुलसे
- 22 Oct 2022