इंदौर। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के साथ पिट्स एनडीपीएस एक्ट के आरोपी भी पकड़े जा रहे हैं। राजेन्द्र नगर पुलिस ने उक्त एक्ट का उल्लंघन करने वाले युवक को पकडक़र भोपाल जेल भेज दिया। टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि भंवरकुआ पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ छोटू पिता ओमकार कमले निवासी अमर पैलेस राजेंद्रनगर को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था। इस मामले में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
पुलिस आयुक्त को भेजा था प्रकरण
जमानत के बाद आरोपी थाना तेजाजी नगर में तस्करी करते पकड़ा गया था। आरोपी के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के होने पर उसके विरुद्ध पिट्स एनडीपीएस एक्ट में उचित कार्रवाई के लिए प्रकरण पुलिस आयुक्त को भेजा गया था। इसमेंं आयुक्त ने धारा 3(1) के तहत आरोपी को 6 माह के लिए भोपाल जेल भेजने का आदेश पारित किया था। आदेश के पालन में राजेन्द्र नगर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही। मुखबिर की सूचना पर उसे घर से पकड़ लिया।
क्या है पिट्स एनडीपीएस एक्ट
लगातार अवैध मादक पदार्थ का व्यापार, व्यवसाय एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध उनकी गतिविधियों को नियंत्रित करने को लेकर की जाने वाली कार्रवाई पिट एनडीपीएस एक्ट कहलाती है।
इंदौर
पिट्स एनडीपीएस एक्ट का आरोपी घर पर मिला, गिरफ्तार कर भोपाल जेल भेजा
- 04 Dec 2024