इंदौर। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में माह के अंतिम दिन आधा दर्जन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए, जिन्हें संस्था प्रमुख सहित साथियों ने समारोहपूर्वक विदाई दी।
एएसपी सुनील कुमार तालान के अनुसार संस्था के यूनिट चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप जोशी, डीएसपी नंदराम सकवाल, निरीक्षक शीतलाप्रसाद तिवारी, राजाराम मालवीय, एसआई हनीफ खान, प्रधान आरक्षक किशनलाल गुप्ता बुधवरा को सेवा से निवृत्त हो गए। इस अवसर पर पीटीसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसपी अगम जैन, एएसपी प्रमोद सोनकर ने सभी के कार्यों की सराहना करते हुए शाल -श्रीफल से सम्मानित किया और पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट किए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के कार्यों पर डीएसपी रामेश्वर प्रसाद चौबे, निरीक्षक धैयशील येवलें ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एएसपी सुनील तालान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत हो रहे अधिकारियों के परिजन, संस्था के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इंदौर
पीटीसी में आधा दर्जन कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, संस्था प्रमुख ने दी समारोहपूर्वक विदाई
- 01 Jul 2021