परिवार के लोग मान रहे प्रेत बाधा
इंदौर। खजराना निवासी पेंटिंग का काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। वह दिनभर साथियों के साथ काम करता रहा शाम को ऊपर के फ्लोर से घूमकर आने का बोल कर गया लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी देर होने के बाद साथियों ने खोजबीन शुरू कर दी। ऊपर के कमरे में पहुंचकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला।
कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक घटना संचार नगर के पास वैभवश्री नगर की है। आशीष (22) पिता रमेश सुरवाड़े यहां एक निर्माणाधीन बंगले में पेंटिंग का काम करता था। वह शाम को अपने साथी से कहा कि ऊपर की फ्लोर से घूमकर आ रहा है। लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी देर होने के बाद जब आशीष का साथी कमरे में जाकर देखा तो वह तार से फंदा बनाकर लटका हुआ था। उसे तुंरत एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आशीष के साथ काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि वह काफी दिनों से काम पर नहीं आया था। बुधवार को काम पर आया। दिनभर सबसे अच्छे से बातचीत और काम किया। लेकिन शाम को जब सब घर जाने के लिए हाथ पैर धोने लगे तो वह ऊपर के फ्लोर में जाने की बात कही थी।
आशीष के पिता की कुछ साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। अब परिवार में उसकी मां और भाई है। परिवार के लोगों ने बताया कि आशीष कुछ दिन पहले घूमने गया था। तभी से उसकी तबीयत कुछ खराब थी। कुछ समय वह ठीक रहता लेकिन काम करते-करते वह अचानक से परेशान होने लगता। उपचार के लिए जावरा ले जाने वाले थे।
इंदौर
पेंटर ने फांसी लगाकर दी जान, कनाडिय़ा इलाके के निर्माणाधीन बंगले में हुई घटना
- 25 Jan 2024