Highlights

खेल

पीटरसन की भविष्यवाणी पर जाफर ने 'तारक मेहता' का मीम शेयर कर किया उन्हें ट्रोल

  • 27 Aug 2021

पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन द्वारा भारत-इंग्लैंड लीड्स टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी करने पर वसीम जाफर ने 'तारक मेहता' का मीम शेयर कर उन्हें ट्रोल किया है। पीटरसन ने लिखा था, "मोईन अली रविवार (पांचवें दिन) को 6-विकेट लेंगे...और...सीरीज़ 1-1 से बराबर हो जाएगी।" जाफर ने कैप्शन दिया, "यह सोच रहा हूं कि रविवार को भारत की बल्लेबाज़ी आएगी कैसे।"