इंदौर। शहर के सिख समाज के युवाओ में स्पोट्र्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से व समाज के युवा टेलेंट को उभारने के लिए मध्यप्रदेश छतीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा इंदौर व फ़तेह पेनल द्वारा दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सिख प्रीमियर लीग 2024 का योजन किया गया, जिसका फाइनल मैच चोइथराम स्थित टर्फ में खेला गया।
यह आयोजन मध्यप्रदेश छतीसगढ़ केंद्रीय श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंघ भाटिया व सुखप्रीत कौर मोनू भाटिया के सौजन्य से आयोजित किया गया । इस मौके पर एनिमल मूवी फेम एक्टर मनजोत सिंघ और अमनजोत सिंघ , वल्र्ड सिख चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के ग्लोबल चेयरमेन डॉ परमीत सिंह चड्डा , डेली कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुनमीत बिंद्रा विशिस्ट अतिथी के रूप में शामिल हुए। इस आयोजन का संचालन रिक्की गांधी टीम द्वारा किया गया। रिक्की गांधी ने बताया की यह आयोजन समाज के लोगो को स्पोट्र्स में आगे बढऩे की प्रेरणा जगाए इस उदेश्य से किया गया।
आयोजन में सभी वर्ग के लोगो ने हिस्सा लिया 18 से लेकर 60 साल तक के महिला पुरुष व बच्चों की 90 टीमों में 900 से अधिक खिलाडिय़ों के बिच 10 दिन तक मैचेस खेले गए जिसमे सबसे बेहतर प्रदर्शन देने वाली दो दो टीमों के बिच मैचेस खेले गए। फाइनल मैच में जितने वाली टीम को ट्रॉफी और प्रोत्साहन राशि भेंट दी गई।इस मौके पर शहर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव , विधायक मधु वर्मा , सांसद शंकर लालवानी , गौरव रणदिवे , नरेंद्र सलूजा व सिख समाज के गणमान्य अतिथि गण के साथ ही शहर के गुरुद्वारा कमेटी के मेम्बर मौजूद रहे।
इंदौर
पिंड क़्वींस सिख वॉरियर्स और सिंघ वॉरियर्स ने जीता सिख प्रीमियर लीग खि़ताब
- 31 Jan 2024