Highlights

दतिया

पंडोखर सरकार को जान से मारने की धमकी, मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं: गुरुशरण महाराज

  • 04 Apr 2023

दतिया। पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया रिटायर अधिकारी ग्राम सेवक महेश सेन ने जान से मारने की धमकी है। यह मुझे नहीं मालूम धमकी क्यों दी गई। इसके पीछे कौन लोग है। मैं नहीं जानता। इस तरह की गीदड़ धमकी अनेकों बार मुझे मोबाइल के माध्यम से प्राप्त हो चुकी हैं। क्योंकि मैं सनातन का काम कर रहा हूं। पंडोखर धाम में रामराज की स्थापना के लिए, विश्व शांति लोक कल्याण के लिए यहां काम चल रहा है। सनातन धर्म के लिए इस प्रकार की धमकियां, इस प्रकार का सामना करना पड़ रहा है तो मैं करूंगा। मेरी जान चाहे चली जाए, लेकिन मैं पीछे हटूंगा नहीं। रामराज्य के लिए, सनातन धर्म के लिए और देश के लिए धर्म पताखा फहराने से पीछे नहीं हटूंगा।
गुरुशरण महाराज ने कहा कि ऐसी गीदड़ धमकियों से हम नहीं डरते। इसके लिए शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई स्वयं जिला प्रशासन अपने स्तर पर कर रहा है। जानकारी सामने आने पर आपको भी पता चलेगा कि इसके पीछे किसका हाथ था? क्या कारण था। क्यों जान से मारने की धमकी दी गई। या में स्थित पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज को धमकी देने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स किसी से बात करते हुए पंडोखर महाराज का नाम लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहा है। इस मामले में पंडोखर धाम समिति ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। वहीं गुरुशरण महाराज ने कहा है कि मैं सनातन का काम कर रहा हूं। इसलिए धमकियां मिल रही है। लेकिन मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं।
ये वीडियो 2 मिनट 27 सेकेंड का है। जिसमें 3 से 4 लोग पंडोखर महाराज का नाम लेकर बात कर रहे हैं। एक व्यक्ति उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। वो कह रहा है कि एक कट्टा और एक कारतूस महाराज के नाम का रखा है, मूड खराब हुआ तो उनकी कनपटी पर तान दूंगा।
मामले को लेकर पंडोखर थाना प्रभारी अजय अंबे का कहना है कि वायरल वीडियो भांडेर का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर मंदिर समिति ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि जो व्यक्ति धमकी दे रहा है, उसका नाम महेश सेन, निवासी भिंड है। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया रिटायर अधिकारी ग्राम सेवक महेश सेन ने जान से मारने की धमकी है। यह मुझे नहीं मालूम धमकी क्यों दी गई। इसके पीछे कौन लोग है। मैं नहीं जानता। इस तरह की गीदड़ धमकी अनेकों बार मुझे मोबाइल के माध्यम से प्राप्त हो चुकी हैं। क्योंकि मैं सनातन का काम कर रहा हूं। पंडोखर धाम में रामराज की स्थापना के लिए, विश्व शांति लोक कल्याण के लिए यहां काम चल रहा है। सनातन धर्म के लिए इस प्रकार की धमकियां, इस प्रकार का सामना करना पड़ रहा है तो मैं करूंगा। मेरी जान चाहे चली जाए, लेकिन मैं पीछे हटूंगा नहीं। रामराज्य के लिए, सनातन धर्म के लिए और देश के लिए धर्म पताखा फहराने से पीछे नहीं हटूंगा।
गुरुशरण महाराज ने कहा कि ऐसी गीदड़ धमकियों से हम नहीं डरते। इसके लिए शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई स्वयं जिला प्रशासन अपने स्तर पर कर रहा है। जानकारी सामने आने पर आपको भी पता चलेगा कि इसके पीछे किसका हाथ था? क्या कारण था। क्यों जान से मारने की धमकी दी गई।