Highlights

उज्जैन

पंडित प्रदीप मिश्रा से गुरु सांदीपनि के वंशज भी नाराज, पंडित रूपम व्यास बोले- नाक रगड़ कर माफी मांगें; नहीं तो कोर्ट जाएंगे

  • 25 Jun 2024

उज्जैन ।  कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के राधा रानी पर दिए व्याख्यान पर छिड़े विवाद में अब गुरु सांदीपनि के वंशज रूपम व्यास भी कूद पड़े हैं। उन्होंने पंडित मिश्रा से नाक रगड़ कर माफी मांगने की मांग की है।
साथ ही ये भी चेतावनी दी है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने मथुरा जाकर प्रेमानंद महाराज से माफी नहीं मांगी तो वे अपने विद्वत परिषद से बात कर कोर्ट जाएंगे।
उज्जैन के सांदीपनि आश्रम के पुजारी और सांदीपनि जी की 202वीं पीढ़ी के रूपम व्यास, पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान से बहुत नाराज हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद जी महाराज और अन्य संतों के पास जाकर पंडित मिश्रा को माफी मांगनी चाहिए। शिव पुराण के नाम वे कई प्रकार के टोने-टोटके कर रहे हैं, विद्वत परिषद् से बात कर हम कोर्ट भी जा सकते हैं।
उज्जैन शहर को भगवान महाकाल और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी कहा जाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन के गुरु सांदीपनि आश्रम में रहकर महर्षि सांदीपनि जी से 64 दिन में 64 कलाओं का ज्ञान अर्जित किया था। इस दौरान भगवान उज्जैन में ही रहे थे। इसलिए सांदीपनि आश्रम में बड़ी संख्या में भक्त दूर-दूर दर्शन करने आते हैं।
पंडित मिश्रा के सांदीपनि आश्रम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएंगे
पंडित रूपम व्यास ने कहा- पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। उन्हें न शास्त्रों का ज्ञान है, न वो जानते हैं, अपनी पुराण खुद ही लिखते हैं। मिट्?टी के शिवलिंग का पूजन शाम को करने की सलाह देते हैं। कई आॅनलाइन पूजन करा दिए। व्यास पीठ से राधा रानी पर अर्नगल बातें बोलीं, कौन से शास्त्र में पढ़ लिया। इनको पता नहीं किस बात का व्यास पीठ का घमंड है।
पंडित रुपम व्यास ने कहा- प्रदीप मिश्रा को 84 कोस की परिक्रमा करनी चाहिए। माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सांदीपनि आश्रम में पंडित मिश्रा के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा सकते हैं।