इंदौर। बोरिंग से पानी भरने के विवाद में पंडित और उनके परिवार पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शुक्रवार को पुलिस चारों आरोपितों को मोहल्ले में ले गई और मुर्गा बनाया। आरोपियों ने पंडित पर जिंदा मुर्गे से ही हमला किया था। आरोपियों से उठक-बैठक लगवाई और कान पकड़ कर माफी मंगवाई।
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक घटना अरिहंत नगर में बुधवार रात की है। कालोनी में रहने वाले राजेश शर्मा, देवेंद्र ठाकुर और राकेश उर्फ कालू सम्मलित बोरिंग से पानी भरते हैं। बुधवार को राजेश की पत्नी माया का पानी भरने का नंबर था। कल्लू की पत्नी ने विवाद किया और परिचितों को बुला लिया। राकेश उर्फ कल्लू, भाई संजय, साक्षी, दिनेश आदी ने एकत्र होकर राजेश व उनके भांजे पर जानलेवा हमला कर दिया।
इंदौर
पंडित पर मुर्गे से हमला करने वालों को पुलिस ने बनाया मुर्गा
- 11 May 2024