Highlights

देश / विदेश

पीडीपी को छोड़कर 11 दल परिसीमन प्रक्रिया में शामिल होंगे

  • 06 Jul 2021

जम्मू । परिसीमन आयोग के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक पहले नेशनल कांफ्रेंस ने भी प्रक्रिया में शामिल होने का एलान कर दिया है। पार्टी प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर और जम्मू में आयोग से मुलाकात करने वाले पांच-पांच नेकां नेताओं के नाम जारी कर दिए हैं। मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर पहुंच रहा आयोग जम्मू और कश्मीर दोनों संभाग में 200 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडलों से मिलेगा। 
महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को छोड़कर प्रदेश में पंजीकृत शेष 11 दलों ने परिसीमन प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति जता दी है। इनमें नेकां के अलावा भाजपा, कांग्रेस, पैंथर्स पार्टी, अपनी पार्टी, पीपुल्स कांफ्रेंस, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख हैं। कई संगठनों ने भी आयोग से मिलने का समय लिया है। आयोग के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
दौरे पर आ रही आयोग की टीम में आयोग की अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र व राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा होंगे। कश्मीर में दो दिनों तक आयोग से 60 प्रतिनिधिमंडल मिलेंगे। इनमें श्रीनगर में 43 व पहलगाम में 17 शामिल हैं। आयोग पहले दिन छह जुलाई को श्रीनगर में दोपहर बाद साढ़े तीन से साढ़े छह बजे तक विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदे और संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेगा। 
credit- अमर उजाला