नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की राह देखते-देखते एक गरीब ने पेड़ पर ही अपना आशियाना बना लिया। सुनने में थोड़ा आश्चर्य लगे लेकिन करेली ब्लॉक के मोहद गांव में कुछ ऐसा ही नजारा सोचने पर मजबूर कर देता है। दरअसल यहां रहने वाला छोटे खान नामक शख्स पेड़ पर रहकर अपनी गुजर-बसर कर रहा है। छोटे खान के अनुसार वह पहले अपने खेत के घर में रहता था लेकिन इसी मकान में उसके साथ उसके बेटी दामाद और अन्य पारिवारिक सदस्य भी रहते हैं। मकान छोटा होने के कारण यहां उसका रहना मुश्किल हो रहा था । ऐसे में उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए ग्राम पंचायत और बाद में जनपद पंचायत का रुख किया लेकिन किसी ने भी उसकी फरियाद नहीं सुनी । मजबूरन उसे रहने के लिए मकान ना मिलने के कारण पेड़ पर ही अपना आशियाना बनाना पड़ा।
1 साल से पेड़ पर है बसेरा
प्रधानमंत्री आवास योजना की राह देखते देखते छोटे खान खेत में ही लग एक पेड़ पर झोपड़ी बनाकर अपना आशियाना बना लिया। लगभग 1 साल से भी ज्यादा का समय बीत गया है, वह है सर्दी हो या गर्मी या फिर बरसात सभी मौसम में झोपड़ी पर आराम से गुजर बसर कर रहा है। हालांकि उसका घर भी यहां से दूर नहीं है इसलिए उसे ज्यादा परेशानी नहीं होती, लेकिन रहने के लिए छत और सोने के लिए जमीन की कमी उसे अभी भी खल रही है।
राज्य
पेड़ पर रहने को मजबूर एक परिवार
- 10 Aug 2021