Highlights

इंदौर

पेड़ पर लटका मिला शव, 3 दिन पहले थाने में गुमशुदगी हुई थी दर्ज

  • 25 Oct 2024

इंदौर। महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले महू पीथमपुर मार्ग पर स्थित दस्तूर ढाबे के पास शुक्रवार दोपहर में एक 52 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पीएम के लिए महू के सिविल अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का नाम दिनेश पिता मधुकर उम्र 52 साल है। जो समृद्धि पार्क कॉलोनी का निवासी हैं। तीन दिन पहले किशनगंज थाने में परिजनों ने दिनेश की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। दिनेश महू की आर्मी स्कूल पब्लिक में शिक्षक था।
थाना प्रभारी किशनगंज कुलदीप खत्री ने कहा- तीन दिन पहले परिजनों ने दिनेश के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई थी। प्रथम जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। अभी मामले की जांच चल रही है।
युवती ने फांसी लगाईं
उधर, पीथमपुर के थाना सेक्टर 1 अंतर्गत जयनगर कॉलोनी में 19 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी गुरुवार को लगी। युवती पुष्पसिंह सीधी की रहने वाली थी। यहां मदरसन कंपनी में काम करती थी और किराये से रहती थी। युवती ने पंखे से गमछा बांधकर फांसी लगाई। गुरुवार को मृतका पुष्प सिंह के पिता चंद्रभान सिंह के सीधी से आने के बाद उसका पोस्ट मॉर्टम कराया गया। पिता के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला परिवार वालों से विवाद और नाराजगी के चलते फांसी लगाने का लग रहा है।