कोठारी सहित जुनेजा, गुप्ता ने गारंटी पीरियड में नहीं भरें सड़कों के गड्ढे
खंडवा। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और एमपीआरडीसी की शहर के भीतरी व बाहरी क्षेत्र में सड़कें गड्डों में तब्दील हो गई है। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी ने शहर सीमा के भीतर व बाहर वाली गारंटी पीरियड की सड़कों के ठेकेदार को नोटिस दिया। विभागीय नोटिस में ठेकेदारों को सड़कों को 15 दिन के भीतर गड्ढ़ा मुक्त किए जाने की बात कही है। ऐसा नहीं करने पर विभाग के पास जमा राशि राजसात कर ली जाएगी।
पीडब्ल्यूडी ने ठेकेदार अशोक कोठारी की फर्म बालाजी कंस्ट्रक्शन सहित पीयूष कुमार जुनेजा इंफ्रास्ट्रक्चर और केजी गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नोटिस दिया है। बालाजी कंस्ट्रक्शन के पास पड़ेला हनुमान मंदिर-सिहाड़ा रोड, पीयूष कुमार जुनेजा इंफ्रास्ट्रक्चर का जिला अस्पताल से इंदौर नाका और खंडवा-डुल्हार एवं केजी गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर के पास धरमकांटा से इंदौर नाका एवं सिविल लाइंस क्षेत्र में कलेक्टर कार्यालय और आवास से लेकर सर्किल रोड का काम है।
तीनों ही फर्मों के पास रिन्यूअल गांरटी पीरियड में सभी सड़कें हैं लेकिन ठेकेदार जानबूझकर रोड के गड्डे नहीं भर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ईई हृदेश आर्य के मुताबिक, विभागीय सड़कों के बारिश के दौरान गड्ढ़ा मुक्त करने के लिए सभी ठेकेदारों को नोटिस दिया है। जिसमें बारिश के बार रिन्यूअल वर्क न करने पर राशि राजसात करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों से 15 दिन में गड्ढ़ा मुक्त करने का अभियान गुरुवार से शुरू हुआ।
खंडवा
पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों को राशि राजसात का नोटिस
- 09 Aug 2024