Highlights

पुणे

पुणे के लोनावाला में अनियंत्रित होकर 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 की मौत

  • 15 Apr 2023

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई, और 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद जब लोगों ने देखा तो जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. बस में कई लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार, पुणे के लोनावाला के पास खंडाला घाट इलाके में शिंद्रोपा मंदिर के पास यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां से गुजर रही एक बस साइड बैरियर तोड़कर लगभग 500 फीट गहरी घाटी में जा गिरी. यह बस मुंबई से पुणे की ओर जा रही थी.
बस में कई लोग सवार थे, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. बस में कुल कितने लोग सवार थे, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. यह हादसा शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे हुआ है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, 25 लोग घायल हैं.
साभार आज तक