पुणे। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधान परिषद सदस्य योगेश तिलेकर के एक रिश्तेदार का सोमवार को पुणे में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खास बात है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब हाल ही में राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं।
तिलेकर के रिश्तेदार सतीश वाघ (55) को पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाडी चौक के पास चार से पांच लोगों ने तब एक एसयूवी में डाल लिया, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। इसके बाद पुलिस ने वाघ को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित कीं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि वाघ का शव पुणे जिले में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यवत के पास मिला, जो उनके अपहरण स्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर है।
पाटिल ने कहा, 'उसके शरीर पर कई चोटें थीं। कई टीम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। शव का पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है।'
इससे पहले दिन में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि तिलेकर के परिवार को फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई है और ना ही परिवार ने किसी पर संदेह जताया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाघ को खेती में रुचि थी और शेवालवाडी के पास उनका एक होटल भी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पुणे
पुणे में अज्ञात लोगों ने BJP एमएलसी के अंकल के अपहरण के बाद कर दी हत्या
- 10 Dec 2024