पुणे. पुणे के नवले पुल के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे बाहरी रिंग रोड पर वडगांव ब्रिज के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कार में छह युवक सवार थे, जो जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
हादसे में घायल हुए चार युवकों को तुरंत नवले अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान 19 वर्षीय सोहम, 20 वर्षीय आयुष काटे, 19 वर्षीय अथर्व झेडगे, 19 वर्षीय प्रतीक बंडगर और 19 वर्षीय हर्ष वरे के रूप में हुई है. डॉक्टरों के अनुसार, चारों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार, कार की तेज रफ्तार और ड्राइवर का नियंत्रण खो देना इस दुर्घटना की प्रमुख वजह हो सकती है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क किनारे खड़ी बस को देखकर कार ड्राइवर समय रहते रुक नहीं पाया, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है.
साभार आज तक
पुणे
पुणे में युवकों की कार खड़ी बस से टकराई, दो की मौत
- 25 Jan 2025