Highlights

गोरखपुर

पिता को पीट रहे बदमाशों का वीडियो बनाने वाली लड़की की मौत, बदमाशों ने मारी थी गोली

  • 27 Aug 2021

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पिता को पीट रहे बदमाशों का वीडियो बनाने वाली लड़की की मौत हो गई है. गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर भलुवान में बीते शुक्रवार को काजल नामक युवती को उसी गांव के बदमाश विजय प्रजापति ने पेट में गोली मार दी थी. पिछले 5 दिनों से केजीएमसी लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था. अब उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर काजल के पेट से गोली निकालने की मशक्कत करते रहे. उसके पेट में गोली फंसे होने की वजह से उसकी हालत दिन पर दिन बिगड़ रही थी. इस दौरान रक्त बहाव भी अधिक हो चुका था. डॉक्टर ने आॅपरेशन कर गोली निकालने की कोशिश की, लेकिन आॅपरेशन सफल नहीं हो पाया था. पांच दिनों के बाद काजल की मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को जगदीशपुर भलुवान लाया गया. यहां क्षेत्रीय पुलिस के साथ-साथ कई थाना क्षेत्र की पुलिस गांव से लेकर चौराहे तक खड़ी रही. शांति पूर्ण तरीके से काजल का अंतिम संस्कार बड़हलगंज मुक्तिपथ पर संपन्न हुआ.
काजल की मौत होने पर मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई गई हैं और गोरखपुर पुलिस ने अपराधी विजय एवं उसके साथी पर रु. 25000 - 25,000 का इनाम घोषित किया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई शहरों में दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रुपये के लेन-देन का विवाद
रुपये के लेन-देन को लेकर जगदीशपुर भलुआन निवासी राजीव नयन सिंह को उन्हीं के गांव के निवासी और शातिर बदमाश विजय प्रजापति ने अपने साथियों के साथ पिटाई की. राजीव नयन की बेटी काजल ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया तो बदमाश विजय ने उसे गोली मार दी और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया था.