Highlights

इंदौर

पिता की हार्ट अटैक से मौत-बेटी का सुबह से 12 वीं बोर्ड का एग्जाम

  • 06 Feb 2024

 परिवार ने ढांढस बंधाकर स्कूल भेजा
इंदौर। पलासिया में रहने वाले 50 साल के व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुबह से बेटी का पेपर था। वह रात में एग्जाम की तैयारी कर रही थी। अचानक पिता की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग रात में अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मौत हो गई। बेटी एग्जाम देने से इंकार कर रही थी। लेकिन परिवार के लोगों ने उसका ढांढ़स बंधाया। इसके बाद छावनी इलाके के स्कूल में पेपर देने के लिए भेजा गया।
पलासिया पुलिस के मुताबिक रमेश (50) पिता श्रीनाथ बोरासी निवासी विनोबा नगर रात में खाना खाकर टहलने निकले। घर पहुंचकर कुछ देर बाद सो गए। लगभग 12 बजे उन्हें घबराहट हुई। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रमेश एक माह से कनाडिय़ा इलाके के एक बंगले पर चौकीदारी का काम करते थे। पहले वह पुताई का काम करते थे।
मंगलवार सुबह से बेटी का 12वीं का एग्जाम है। रात में पिता की मौत की जानकारी लगने के बाद परिवार में माहौल गममीन है। बेटी पढ़ाई छोडक़र परिवार और दो बहनें कशिश-कनक को ढांढस बंधाने लगी। सुबह एग्जाम देने से भी इंकार कर रही थी। लेकिन परिवार के अन्य लोगों ने उसे हिम्मत दी। इसके बाद उसे स्कूल भेजा गया। परिवार के लोग अब अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं।
तीन बेटियां
रमेश की तीन बेटियां है। 12वीं में पढऩे वाली कली सबसे बड़ी बेटी है। एक बेटी कनक 11वीं में है। जबकि सबसे छोटी वाली बेटी कशिश 6 क्लास में है। तीनों विनोबा नगर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती हैं। रमेश का एक भाई भी है।