Highlights

अलवर

पिता ने 12 साल की बेटी की हत्या की, फिर ट्रक के आगे कूदा

  • 13 Sep 2024

अलवर. राजस्थान के अलवर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने अपनी 12 साल की बेटी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. फिर ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी की पत्नी छोटी बेटी को लेकर मायके चली गई थी और मृतका अपने पिता के साथ बुजुर्ग दादा-दादी के साथ रहे रही थी. 
पुलिस ने बताया कि बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के बर्डोद में रहने वाला नरेंद्र जाट (35 साल) ने अपनी 12 साल की बेटी विनीता की गला रेतकर हत्या की. इसके बाद नरेंद्र ने घर के सामने से गुजर रहे ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. ट्रक की रफ्तार धीरे थी इसलिए वो बच गया और उसके सिर पर हल्की चोट आई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और 12 साल की बेटी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 
डॉग स्क्वायड व एफएसल टीम को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि हम दोनों आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन आरोपी की पत्नी सुमन ने पति के खिलाफ थाने में बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. 
सुमन ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि 13 साल पहले उसकी शादी नरेंद्र से हुई थी. शादी के बाद नरेंद्र उस पर शक करने लगा और उसके साथ मारपीट करता था, इस दौरान कई बार उसे घर से निकाला भी. 2 महीने पहले भी नरेंद्र ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद वो अपनी 6 साल की छोटी बेटी वंशिका को लेकर अपने मायके आ गई थी. 
साभार आज तक