भोपाल। बिना मां की एक किशोरी ने साहस जुटाकर अपने पिता के हत्या के अपराध का सच सामने लाकर उसे जेल भिजवा दिया है। मामला छिंदवाड़ा का है जहां पिपरिया घटोरी गांव में एक व्यक्ति ने एक दोस्त को शराब के पैसे के लेनदेन पर मार डाला और शव को घर के पास जंगल में दफना दिया था। बेटी के सामने उसने घटना को अंजाम दिया लेकिन किशोरी ने साहस कर हत्या को पुलिस के सामने खोलकर रख दिया।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि सिंगोड़ी के पास घाट पिपरिया घटोरी में कन्हैया बारसिया अपनी 13 साल की बेटी और छोटे बेटे के साथ रहता है। उसकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है और दूसरी पत्नी शराब पीने की आदत की वजह से छोड़कर जा चुकी है। बेटी और बेटा उसकी पहली पत्नी की संतान हैं। तीन दिन पहले कन्हैया बारसिया अपने दोस्त अजय वर्मा के साथ शराब पीकर आया था और घर पर ही खाना बनवाया था।
बेटी खाना बना रही थी कि दोस्तों में झगड़ा हो गया
किशोर बेटी पिता व उनके दोस्त के लिए खाना बनाने गई थी कि उसी दौरान दोनों का विवाद हो गया। कन्हैया ने दोस्त से शराब के पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। नशे में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कन्हैया ने बरछी (धारदार हथियार) से दोस्त पर हमला कर दिया। उसकी मौत हो जाने पर शव को घर के पास जंगल में ले गया और गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान