Highlights

राज्य

पिता ने दिव्यांग बेटों समेत जहर खाया, शख्स और एक लड़के की मौत

  • 16 Sep 2021

ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा से चौंकाने वाला सामने आया है. यहां कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के गांव अच्छेजा में एक शराबी व्यक्ति ने अपने दो जुड़वां बेटों को जहर खिला दिया. इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया. इलाज के दौरान शख्स और उसके एक बेटे की मौत हो गई. जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. 
पुलिस के मुताबिक, शख्स को शराब की लत थी. उसने गृह क्लेश के चलते यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया, दोनों बेटे दिव्यांग हैं. शख्स आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. 
पत्नी और बच्चों के साथ करता था मारपीट
पुलिस के मुताबिक, मामला ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा का है. यहां विवेक उत्तर प्रदेश रोडवेज में कर्मचारी था. वह परिवार के साथ गांव में ही रहता था. विवेक शराब पीने का आदी था. वह आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. 
बुधवार शाम को शराब के नशे में विवेक ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की. बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपने दो जुड़वां दिव्यांग बेटों आकाश और विक्की जिनकी उम्र 22 साल, उनको जहर खिला दिया. इसके बाद उसने खुद भी खा लिया. हालत बिगड़ने पर पड़ोसी तीनों को सरकारी अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान विवेक और आकाश की मौत हो गई. जबकि विक्की की हालत गंभीर है.