Highlights

इंदौर

पिता ने बेटे को कर दिया घायल, गले में चाकू मारा

  • 01 Sep 2021

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते पिता ने बेटे के गले पर चाकू मारकर घायल कर दिया। बेटे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक रुस्तम का बगीचा निवासी बिरजू के खिलाफ बेटे ओमवीर उर्फ गोलू हेरके की शिकायत पर चाकूबाजी करने के मामले में केस दर्ज किया है। बेटा ओमवीर ने बताया कि पिता को जल्दी गुस्सा आ जाता है। सोमवार को भी घर की बात को लेकर विवाद हुआ तो पहले आरोपित पिता ने बेटे की जमकर पिटाई की और फिर चाकू उठाकर गर्दन पर वार कर दिया।
पत्नी को प्रताडि़त कर की मारपीट
तुकोगंज पुलिस ने बताया कि न्यू देवास रोड पर रहने वाली प्रियंका साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति स्वप्नदीप साहू उसे आए दिन घरेलू हिंसा, शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते हुए उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उधारी के पैसों को लेकर विवाद
गौतमपुरा पुलिस ने बताया कि ग्राम बछोड़ा में रहने वाले प्रहलाद झालरिया ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले संदीप ने उधारी के पैसों को लेकर उसके साथ विवाद करते हुए गालीगलौच की, जब गाली देने से मना किया तो संदीप ने लकड़ी से उसे पीटा जिससे वह घायल हो गया। संदीप ने धमकी दी कि आइंदा उलझा तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।