Highlights

इंदौर

पिता ने बेटों के साथ मिलकर चाकू से गोदा

  • 30 Apr 2022

इंदौर। एक युवक पर दो बदमाशों ने अपने पिता के साथ मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि गाली देने से रोकने पर हुए विवाद में हमला किया गया।
घटना  द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के गुरुशंकर नगर की है। पुलिस के अनुसार शिव पिता घनश्याम अचानेनिवासी 43 गुरूशंकर नगर की रिपोर्ट पर इसी क्षेत्र में रहने वाले  कपिल, राकेश और सुरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस को शिव ने बताया आरोपी सुरेश चितावले अपने घर के ऊपर से मेरे बेटे अभिषेक (21) को शराब के नशे में गाली देने लगा मेरे अभिषेक ने गाली देने से मना किया तो सुरेश चितावले अपने दोनों बेटों कपिल, राकेश के साथ नीचे चोराहे पर आया और मेरे बेटे से विवदा करते हुए लात घुसो से मारपीट करने  लगे इतने में कपिल ने अपने पास से चाकू निकालकर मेरे डके अभिषेक को जान से मारने की नीयत से पीठ तथा जांघ पर चाकू से चार-पांच वार कर घायल किया एंव जान से मारने की धमकी दी ।