युवती बोली- जलाकर मारने या फांसी पर लटकाने का प्लान कर रहे थे
बैतूल। 'वे लोग हम दोनों को मारना चाहते थे। भूसे में दबाकर जलाना चाहते थे। बोरवेल के गड्ढे में धक्का देकर हमारी जान लेना चाहते थे। वे हमें फांसी पर लटकाने का भी प्लान कर रहे थे। उन्होंने यह कहते हुए हमारी जान बख्शी कि मुझे पुलिस के सामने शिवम के खिलाफ बयान देना होगा।'
ये बयान बैतूल की एक 18 साल की एक युवती ने अपने परिजन के खिलाफ पुलिस को दिया है। युवती ने कहा कि उसकी लव मैरिज से माता-पिता और परिवार वाले नाराज हैं। परिजन ने उसका और उसके पति का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई कर दी। पति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवती के पिता और मामा को हिरासत में ले लिया है। घटना रानीपुर रोड इलाके की है।
लव मैरिज के बाद से किराए से रह रहे हैं युवक-युवती
बैतूल के कॉलेज रोड पर कैफे चलाने वाले शिवम बर्डे ने 8 फरवरी 2024 को किला खंडारा निवासी लड़की से लव मैरिज की थी। दोनों रानीपुर रोड स्थित वैष्णवी नगर में किराए से रहते हैं। मंगलवार रात एक कार और बाइक से पहुंचे कुछ लोगों ने दोनों का अपहरण कर लिया। पड़ोस में रहने वाले संदीप बर्डे ने बीचबचाव किया, लेकिन वह बचा नहीं सका। युवक ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया ने युवक के बताए स्थान पर दोनों को तलाशा, लेकिन वे नहीं मिले। इसी बीच रात में दो लोग जख्मी युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि युवक कॉलेज के पास घायल पड़ा हुआ था। हालांकि, कैफे के कर्मचारी ने बताया कि जख्मी शिवम को लाने वाले ही आरोपी हैं। पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया। उनकी निशानदेही पर युवती को भी बरामद कर लिया गया।
युवती की मां प्रभावशाली-
बताया जाता है कि युवती की मां का गांव में काफी प्रभाव है। लड़की निजी स्कूल में पढ़ती है। उसकी लव मैरिज परिजन को नागवार गुजरी। अंतरजातीय विवाह होने से भी परिजन नाराज हैं।
चाकू अड़ाकर कैफे के कर्मचारी से पूछा पता-
युवती के परिजन को उसके प्रेमी और उसके निवास की लोकेशन पता नहीं थी। रात करीब 10 बजे अपहृत युवक और युवती की तलाश में निकले तो उन्हें कैफे पर कोई नहीं मिला। वे अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़े तो आकाशवाणी मार्ग पर कैफे का एक कर्मचारी मिला, जिसे रोककर चाकू अड़ाकर शिवम का पता पूछा और आगे बढ़ गए।
पुलिस की तत्परता से छोड़ना पड़ा-
पुलिस की दबिश से किला खंडारा गांव में हड़कंप मच गया। आरोपी उस समय युवक-युवती को खेत पर लेकर गए थे, जहां उसके साथ मारपीट की। पुलिस के गांव पहुंचने की खबर मिलते ही आरोपियों ने प्लान बदला और जख्मी शिवम को लेकर अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने कहानी गढ़ी की वह रास्ते में घायल मिला था, लेकिन यहां पहुंचे कैफे के मैनेजर विशाल ने बताया कि आरोपी यही हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मददगार बोला- मुझ पर भी हमला किया
पुलिस को सूचना देने वाले संदीप बर्डे ने बताया कि करीब 10 लोग अचानक आए और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। मैं बचाने दौड़ा तो किसी ने पीछे से मुझ पर हमला कर दिया। मेरे सिर पर गंभीर चोट आई। ये जबरन दोनों को लेकर चले गए।
बैतूल
पिता ने बेटी-दामाद का अपहरण किया, पीटा
- 14 Mar 2024