भोपाल। राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर उसके लिव इन पार्टनर एवं लिव-इन पार्टनर के पिता के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित पिता-पुत्र की तलाश कर रही है।
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि तीन साल पहले वह छोला मंदिर इलाके में रहती थी। तब वह पुराने शहर में एक कास्मेटिक की दुकान पर काम करती थी। उसी दुकान में समीर उर्फ इब्राहिम नाम का युवक भी काम करता था। साथ काम करने के दौरान उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। एक दिन समीर ने दुकान के गोदाम में उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। युवती ने घटना के बारे में स्वजन और पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो समीर ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद समीर शादी करने की बात कहकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। युवती ने जब समीर पर शादी करने के लिए दबाव डाला तो नोटरी पर लिखा-पढ़ी करते हुए युवती को अपने घर में रखने लगा।
वहां पर एक दिन अकेला पाकर समीर के पिता साजिद ने भी उसके साथ ज्यादती की। इस बारे में उसने समीर को बताया तो उसने युवती से खामोश रहने को बोला। इसके बाद पिता-पुत्र दोनों मिलकर उसका शारीरिक शोषण करने लगे। शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने के कारण युवती समीर के साथ दूसरे मोहल्ले में जाकर रहते लगी। इस पर समीर का पिता वहां पहुंचकर भी युवती के साथ ज्यादती करने लगा। तीन माह पहले समीर भी अचानक युवती को छोड़कर चला गया। इंतजार करने के बाद भी समीर युवती के पास नहीं लौटा तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत करा दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर समीर और उसके पिता साजिद के खिलाफ दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
भोपाल
पिता-पुत्र कर रहे थे युवती से दुष्कर्म, पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश
- 28 Nov 2022