Highlights

गुना

पिता ही बन गया हैवान, दो साल तक बेटी से किया दुष्कर्म; भाई ने पिता की करतूत देखी तो पुलिस में की शिकायत

  • 21 Apr 2022

गुना। मधुसूदनगढ़ इलाके में एक पिता की हैवानियत सामने आई है। उसने अपनी ही 13 वर्ष की बच्ची से दो वर्ष तक ज्यादती की। उसे डरा-धमकाकर वह लगातार कुकृत्य करता रहा। बच्ची के भाई ने उसके पिता की पोल खोली। उसने एक दिन अपने पिता को बच्ची से ज्यादती करते हुए देख लिया। वह थाने पहुंचा और वहां से मामला उहउ के पास आया। उहउ के निदेर्शों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में रहने वाली 12 साल की किशोरी को उसके पिता ने घर में कैद कर रखा था। उस पर सारी बंदिशें लगाई गई थी। उसे घर से बाहर तक नहीं जाने देता था। उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था। उसके साथ मारपीट करता, घर से निकालने की धमकी देता। सबकुछ सहकर भी वह अपने पिता की करतूत के खिलाफ मुंह नहीं खोल पा रही थी।
भाई ने खोला राज
बच्ची के दो बड़े भाई हैं। वह दोनों लटेरी में एक आवासीय स्कूल मे पढते हैं। बच्ची का भाई घर आया तो उसने सारी बात बताई। लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया। एक दिन किशोरी के भाई ने ही पिता को बेटी के साथ ज्यादती करते हुए देखा। वह पुलिस थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। मामला गंभीर होने से बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अनुसूइया रघुवंशी, सदस्य सतीश अरोरा मेघा रावत, संगीता सिंह, मधु शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया।
रोते हुए सुनाई आपबीती
अध्यक्ष अनुसुईया रघुवंशी ने बताया कि हमने पूरे मामले की बारीकी से जांच की। बच्ची और के बयान लिए। उससे पूरा मामला समझा। घटना बताते हुए पूरे समय बच्ची की आंख से आंसू निकलते रहे। वह काफी डरी-सहमी हुई थी। बयानों के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा।
भाई ने समिति के सामने दिए बयान
समिति की अध्यक्ष ने बताया कि बालिका के भाई ने अपने बयान दिए हैं। उसने बताया कि अचानक दिन में घर पहुंचा तो देखा कि गेट लगा हुआ था, फिर पीछे की तरफ टूटी दीवार से देखा तो पिता की करतूत सामने आई। पीड़ित बालिका का पिता अपनी पत्नी को 10 साल पहले ही घर से भगा चुका है। उसने भी दूसरा विवाह कर लिया है। इस वजह से बच्चे अकेले ही पिता के पास रहते थे। उनकी दादी भी बच्चों और उनके पिता को अपने साथ नहीं रखती। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज किया और बच्ची से ज्यादती के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।