Highlights

इंदौर

पुतले तैयार, अब दहन के लिए इंतजार

  • 21 Oct 2023

इंदौर। दशहरे पर दहन के लिए रावण के पुतले अभी से तैयार हो गए हैं। रामबाग  दशहरा  उत्सव समिति  रामबाग द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामबाग 15 नम्बर स्कूल मैदान पर दिनांक 24अक्टूबर मगंलवार को रात्रि 9 बजे 101 फीट के विशाल रावण का दहन आकर्षक आतिशबाजी के साथ किया जायेगा! आयोजक एवं अध्यक्ष सचिन गौड़ ने बताया आयोजन का यह 32 व वर्ष है रावण के साथ भव्य 300फीट लंका का दहन भी किया जायेगा! दहन के पहले भव्य शोभायात्रा भी निकाली जायेगी जिसमे राम-लक्ष्मण हनुमानजी शोभायात्रा की शान बढ़ायेंगे! रावण का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है!रावण मे इकोफ्रेण्डली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है,रावण का वजन 5टन के आसपास है जिसे बड़ी मसक्कत के साथ  खड़ा किया गया है!कार्य क्रम के संरक्षक 3 नम्बर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आकाश विजय वर्गीय जी है!क्षैत्र के  प्रबुद्ध समाज सेवी लोगो का इस अवसर पर स्वागत सम्मान किया जायेगा!