पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर एक इंटरव्यू में बताया कि राजस्थान में एक सीन की शूटिंग करने के दौरान वह रेत के तूफान में फंस गई थीं। बकौल मानुषी, "मैं रेत के टीले के ऊपर खड़ी थी...क्रू नीचे से शूट कर रहा था...वह बेहद डरावना था...वैन हिल रही थी और अंधेरा छा गया।"
मनोरंजन
'पृथ्वीराज' की शूटिंग के दौरान रेत के तूफान में फंस गई थी: मानुषी
- 18 May 2022