Highlights

इंदौर

पैदल बात करते जा रहे युवक से मोबाइल छीना, गाड़ी नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश

  • 13 Apr 2024

इंदौर। पैदल मोबाइल पर बात करते जा रहे युवक से दो बाइक सवारों ने मोबाइल छीन लिया। युवक कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश भाग गए। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
खजराना थाना पुलिस ने फरियादी यशवंत जाटव 23 साल निवासी गुरु नानक नगर खजराना की शिकायत पर बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना वेलोसिटी टॉकीज के पीछे खाली मैदान की बाउंड्रीवॉल के पास की है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वो पैदल मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसका मोबाइल छीनकर भाग गए।