Highlights

बड़वानी

पानी के लिए 3 किमी का कर रहे सफर, 20 फीट गहराई में उतरकर इक्ट्ठा कर रहे पानी

  • 07 May 2024

बड़वानी। बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड में गर्मी की शुरूआत में भीषण जलसंकट के हालात हैं। विकासखंड के ग्राम चिकलकुआवाड़ी के उगेवना फलियां में तीन हैंडपंप जलस्तर गिरने से बंद हो चुके हैं। महिलाओं व बच्चों को दो किमी दूर स्थित एक निजी कुएं पर पानी भरने के लिए जाना पड़ता है। महिलाएं और बच्चे 20 फीट गहरे कुएं में उतरकर बर्तनों में पानी भरकर ऊपर लाती हैं। ऐसे में जरा सा भी संतुलन बिगड़ जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है।
मामला पाटी विकास खंड के ग्राम पंचायत चिकल कुआवाड़ी के उगेवना फलिया का है। 250 आबादी वाले इस गांव में तीन महीने से जलसंकट है। क्षेत्र के तीन हैंडपंप जलस्तर गिरने की वजह से बंद हो चुके हैं। फलियां के रहवासी दो किमी दूर जाकर एक निजी कुएं में जान जोखिम में डालकर पानी निकाल रहे हैं। जो पानी निकल रहा है वह भी मटमैला है। लेकिन मजबूरी में वही पानी पीने के लिए मजबूर हैं।
25 से 30 परिवार के करीब 250 से ज्यादा लोग एक ही कुएं पर निर्भर है। यहां पर सुबह से शाम तक पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है। फलियां में ना ही चालू स्थिति में हैंडपंप है। न ही शासन से नल जल योजना में पानी की व्यवस्था की गई। जिससे यहां के लोग परेशान हैं। फलियां में एक दबंग व्यक्ति ने एक हैंडपंप पर अपना कब्जा जमा रखा और पानी की मोटर लगाकर खेत में सिंचाई के काम में ले रहा है। लेकिन लोगो को पीने का पानी नहीं दे रहा है।
ग्रामीण कुंवरलाल ओहरे ने बताया पानी की समस्या ज्यादा है। दो किमी दूर से एक निजी कुएं से पानी ला रहे हैं। उन्होंने कहा पशुओं को 3 किमी दूर बेडदा में बने तालाब में पानी पिलाने ले जा रहे हैं। वहीं निजी कुएं में भी पानी मटमैला आता है फिर भी मजबूरी में उन्हें वहीं पानी पीना पड़ता है।  फिलहाल 3 हैंडपंप भी सूखे पड़े हुए हैं।
वहीं सुरला ने बताया कि यहां सभी कुएं सुख गए हैं। एक ही कुएं में पानी है। यहां पर सुबह 5 बजे से पानी के लिए इंतजार कर बैठे रहते हैं। तब जाकर पीने का पानी मिलता है।
रहवासियों का कहना है मौखिक रूप से अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन निराकरण का आश्वासन देकर चले गए। अभी तो गर्मी पूरी तरह से पड़ी भी नहीं है. और पानी की समस्या विकराल हो गई है। लोगों ने पानी की समस्या से निजात पाने के लिए फलियां में हैंडपंप या अन्य व्यवस्था करने की मांग की है।
वहीं इस मामले को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आए तो हमने बड़वानी कलेक्टर से फोन पर बात करना चाहिए मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।