छिंदवाडा,(एजेंसी)। छिंदवाड़ा के अनाज व्यापारी के बिजनेस पार्टनर के तीन मंजिला मकान पर बुधवार को पुलिस ने रेड की। पुलिस के हाथ अहम सबूत लगे हैं। आरोपी का बेडरूम थर्ड फ्लोर पर है। यहां से कप - गिलास जब्त किए गए हैं। ड्रेसिंग टेबल के पीछे से व्यापारी की उल्टी से सनी बेडशीट भी बरामद की गई है। दूसरे फ्लोर से जहर का पैकेट भी पुलिस को मिला है।
कोतलवाी थाने के टीआई उमेश गोल्हानी के मुताबिक, जब्त की गईं चीजों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। राज्यपाल चौक में रहने वाले सौरभ चौरसिया पर गांधीगंज निवासी अनाज व्यापारी महेश साहू (52) को पानी में जहर देकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने उसे मंगलवार रात ही केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया था।
घटना से नाराज व्यापारियों ने गांधीगंज और मंडी में बुधवार को बंद बुलाया था। रात में एफआईआर हो जाने पर उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद व्यापारी का अंतिम संस्कार किया गया। व्यापारी संगठन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उल्टी में बहुत तेज जहर की गंध आ रही थी
व्यापारी के भतीजे अतिन साहू ने पुलिस को बताया, ह्यमंगलवार को जब मैं सौरभ के घर पहुंचा, तो चाचा उसके बेडरूम में पलंग पर चित लेटे थे। उन्हें उल्टी हुई, जिमें तेज जहर की गंध आ रही थी। अस्पताल ले जाते समय चाचा ने खुद बताया था कि उन्हें कुछ पिलाया गया है। जलन हो रही है।
पैसे देने के लिए बुलाया ...और मार डाला
महेश साहू (52) और आरोपी सौरभ चौरसिया में पुराना गल्ले का लेन-देन था। महेश को उससे 50 से 60 लाख रुपए लेना थे। आरोपी ने मंगलवार दोपहर उन्हें अपने घर बुलाया। 2 बजे वह उससे मिलने पहुंचे थे। 15 मिनट बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पहले शहर के आनंद, फिर वेदांता अस्पताल ले जाया गया। यहां से नागपुर ले जाते समय शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई।
राज्य
पानी में जहर पिलाकर हत्या की, बेडरूम से कप-गिलास मिले, उल्टी से सनी बेडशीट भी मिली
- 01 Aug 2024