ग्लोबल हार्टथ्रोब मिशेल मोरोन दुनिया भर में कई लोगों के लिए मेन आॅफ द ड्रीम हैं। फिल्म '365 डेज' में अपने हॉट लुक से फैन्स के दिनों की धड़कने बढ़ाने वाले मिशेल मोरोन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हुईं, जिसके कारण वह भड़के हुए हैं। अभिनेता ने लोगों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह किसी की प्राइवेसी में सेंध लगाकर गैर-कानूनी तरीके से फोटो को लीक करना बेहद शर्मनाक बात है।
मनोरंजन
प्राइवेसी में सेंध - मिशेल मोरोन की प्राइवेट तस्वीरें हुईं लीक
- 26 Jun 2021