इंदौर। अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। सुबह-सुबह जहां पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई वहीं खंडवा रोड पर एक मकान में भी आग लगने की घटना हुई।
जानकारी के अनुसार रविवार तड़के गांधीनगर के चंद्र मार्ग स्थित शंकर कालोनी में रहने वाले निहार पिता अनिल सोलंकी की पार्किंग में खड़ी हुंडई वेन्यू कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया। हालाकिं यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि आग लगी है या लगाई गई है। खुद कार मालिक घटना से अनजान है। इसी प्रकार खंडवा रोड स्थित रानीबाग में रहने वाले अमर सिंह पिता रूप लाल के मकान में आग लगने की घटना हुई, जिसमें उनका गृहस्थी का सामान टीवी,फर्नीचर, एसी जल गए। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था।
इंदौर
पार्किंग में खड़ी कार जली, मकान में भी लगी आग
- 02 Dec 2024