22 बिल्डिंग संचालकों को थमाए थे नोटिस
इन्दौर। नगर निगम ने शहर की 12 मीटर से अधिक ऊंची बिल्डिंगों की पार्किंग के कब्जों को हटाने की कार्रवाई पिछले माह शुरू की थी, लेकिन कुछ बिल्डिंगों में ही कार्रवाई हुई और अब अधिकारी चुप बैठ गए। वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं। तमाम होटलों, अस्पतालों, व्यवसायी बिल्डिंगों और रहवासी बिल्डिंगों की पार्किंगों में कब्जे है। 22 को निगम ने नोटिस भी जारी किए थे।
निगम की पार्किंग से कब्जे हटाने की कार्रवाई ठंडी पड़ी हुई है। कमिश्नर आशीष सिंह ने अधिकारियों को पार्किंग के कब्जे हटाने के सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी स्वच्छता सर्वेक्षण से फ्री हुए हैं। हालांकि एक टीम फिर भी स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य करने आई हुई है। उधर शासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में निगम के अधिकारी शहर की बिल्डिंगों में पार्किंग के कब्जे हटाने से आना-कानी कर रहे हैं। 22 बिल्डिंग संचालकों को नोटिस जारी किए थे और कुछ बिल्डिंगों में पार्किंग मुक्त कराए गए, लेकिन अधिकांश में अभी भी कब्जे हैं, अर्थात यहां दुकाने बना ली गई है और बेच दी गई है। गाडिय़ां सड़क और फुटपाथ पर खड़ी रहती है, जिससे यातायात बाधित होता है। प्रशासन ने भी शहर के यातायात को दुरस्त करने के लिए अभियान चलाया था, यह भी बंद है।
इंदौर
पार्किंग से कब्जे हटाना भूला निगम
- 16 Feb 2020