पलवल। हरियाणा के पलवल जिले में छात्रा को प्रैक्टिकल में पास कराने के नाम पर दो शिक्षकों द्वारा 5 साल तक गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। मुख्य आरोपी के दो दोस्तों पर भी दुष्कर्म का आरोप है। आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और उससे अननैचुरल सेक्स भी किया। इस दौरान पीड़िता पांच बार गर्भवती हुई। आरोपियों ने हर बार उसका गर्भपात करा दिया और किसी को बताने पर कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। पलवल जिले कैंप थाना पुलिस ने बुधवार को क्लास टीचर और उसके तीन साथी, उसके माता-पिता सहित नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने एक तकनीकी शिक्षण संस्थान में वर्ष 2016 में दाखिला लिया था। क्लास टीचर और इंस्ट्रक्टर नीरज ने कई बार उससे छेड़छाड़ का प्रयास किया, लेकिन छात्रा उससे बचती रही। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को प्रैक्टिकल में दो बार फेल कर दिया और बाद में पास कराने के लिए वर्ष 2018 में उसे अजय नामक शिक्षक के घर पर बुलाया। पीड़िता वहां पहुंची तो नीरज और अजय मिले। उन्होंने पीड़ित छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया। इस दौरान उन्होंने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। पीड़िता को जब होश आया तो नीरज ने उसे धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। बदनामी के डर से पीड़िता चुप रही।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
हरियाणा
प्रैक्टिकल में पास करने के बदले शिक्षकों ने 5 साल तक की छात्रा से की दरिंदगी
- 22 Sep 2023