आवासीय अनुमति पर पूर्ण व्यवसायिक उपयोग, रेसकोर्स रोड पर भी निलोफर शोरूम को कर दिया कल सील
इंदौर। शहरभर में वैसे तो ढेरों अवैध निर्माण हैं, मगर नगर निगम का कहना है कि जो नए निर्माण हो रहे हैं, कम से कम उन्हें तो रोका जाए। इसके चलते कल न्यू पलासिया क्षेत्र में पिछले दिनों ही खुले निलोफर शोरूम को सील कर दिया गया। इसी तरह चंद्र नगर चौराहा एमआर-9 पर स्थित चार मंजिला पार्क लेन बिल्डिंग पर भी निगम इसी तरह की कार्रवाई करेगा। आवासीय अनुमति के विपरीत पूर्ण व्यावसायिक निर्माण के चलते निगम ने नोटिस थमाते हुए व्यावसायिक उपयोग बंद करने की चेतावनी भी दी है।
शहरभर में आवासीय भूखंडों पर तेजी से व्यावसायिक निर्माण हो रहे हैं। खासकर चौड़ी सडकों के सामने शत-ृप्रतिशत व्यावसायिक निर्माण के चलते यातायात और पार्किंग की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि अभी नियम विरुद्ध जो नए निर्माण हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है। इसके चलते झोन क्र. 10 की भवन अधिकारी गजल खन्ना ने 14/1, न्यू पलासिया स्थित नरेंद्र सिंघल व अन्य के आवासीय मंजूरी पर पूर्ण व्यावसायिक उपयोग के मामले में कल कार्रवाई की।
इंदौर
पार्क लेन बिल्डिंग को भी सील करेगा निगम, थमाया नोटिस
- 09 Mar 2022