Highlights

इंदौर

प्रेग्नेंट लेडी ने की अजीब मांग, कार के आगे लगाना चाहती है बाहुबली के भल्लाल देव के रथ जैसा चक्र

  • 29 Apr 2022

इंदौर। शहर के बेतरतीब ट्रैफिक से एक नौकरीपेशा प्रेग्नेंट लेडी परेशान है। इस लेडी ने पुलिस-प्रशासन के सामने अपनी अजब-गजब डिमांड रखी है। इस प्रेग्नेंट लेडी ने इंदौर कमिश्नर,कलेक्टर और ट्रैफिक एसपी को अपनी कार में मॉडिफिकेशन कराने और बाहुबली फिल्म के भल्लाल देव की तर्ज पर कार के आगे चक्र लगाने की अनुमति देने के लिए आवेदन दिया है।
महिला ने आवेदन में लिखा है कि  मैं कनुप्रिया सत्तन, इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में रहती हूं। अपने घर से ऑफिस जाने के लिए लिए मैं अपनी कार का इस्तेमाल करती हूं। मैं अपनी कार में एक मॉडिफिकेशन करवाने के लिए आपसे अनुमति चाहती हूं। मेरी कार का नंबर एमपी 09सीएक्स 3899 है। मैं बाहुबली-1 के भल्लाल देव के रथ की तर्ज पर अपनी गाड़ी में चक्र लगवाना चाहती हूं और गाड़ी में 2 बड़े हेलोजन की तरह लाईट भी। महोदय में आठ माह गर्भवती हूं और जिसके चलते में कई बार महसूस करती हूं की इंदौर की सड़कों पर गाड़ी चलाना या उसमें बैठना भी सुरक्षित नहीं है। कई लोग आते जाते गाड़ी को गलत ढंग से ओवर टेक करते है तो कई कट मारते हैं। खासकर ऑटो रिक्शा, लोडिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें आदि। इतना ही नहीं घर लौटते वक्त शहर की सड़कों पर लोग अपर देकर गाड़ी चलते है जिससे बहुत परेशानी होती है।