Highlights

बुरहानपुर

पार्टी के लिए बुलाया और चाकू से काट दिया युवक  का गला

  • 20 Jun 2023

बुरहानपुर।  ताप्ती नदी के राजघाट के पास  देर रात एक युवक की दो लोगों गला रेतकर हत्या कर दी। दरअसल, कुछ युवकों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते यह विवाद में बदल गई। जिसमें 20 वर्ष युवक हुसैन पिता इस्माइल निवासी दौलतपुरा का दो युवकों अकबर, हारून ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने पहुंचाया। युवक के पिता इस्माइल ने बताया कि घर में कुछ युवक आए थे और हुसैन को पार्टी में जाने का कहकर लेकर गए थे जिसके बाद उनका आपसी में विवाद हुआ और युवकों ने हुसैन के गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
साथी 2 युवक अस्पताल लेकर पहुंचे-
घटना के समय मयूर अरुण गवले और एक अन्य युवक भी साथ था। अरुण ने बताया अकबर और हारून ने हुसैन का गला रेता। हम दोनों उसे उठाकर अस्पताल लाए। लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।