Highlights

इंदौर

पार्टी में विवाद के बाद देर रात हत्या

  • 16 May 2024

चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, सगे भाई सहित तीन दोस्त बने आरोपी
इंदौर। एरोड्रम इलाके में बुधवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक मृतक सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह कुशवाह निवासी छोटा बांगड़दा है। बताया जाता है कि सुरेन्द्र बुधवार रात एक पार्टी में था। इसी दौरान आरोपियों से उसका विवाद हुआ। तब बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया। इस मामले में पुलिस ने नीरज पुत्र बद्रीनाथ पांडे निवासी रूकमनी नगर उसके भाई धीरज और संजू उर्फ संजय पुत्र कैलाश असयरा निवासी अशोक नगर पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बुधवार देर रात ही हिरासत में ले लिया है।
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक संजू बुधवार रात में दुकान से आने के बाद सुरेन्द्र को साथ ले गया। इसके बाद कहीं पार्टी में इनका विवाद हुआ। सुरेन्द्र रात में घर आया। यहां पत्नी ऐश्वर्या से बात की। ओर बताया कि उसके साथ नीरज ओर धीरज ने मारपीट की है। इसी दौरान आरोपी रास्ते में उसका पीछा करते हुए घर पहुंचे। यहां चाकूओं से सिर,पेट ओर गर्दन पर वार किये। पुलिस के मुताबिक उसे गंभीर चोट आई थी। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। परिवार के मुताबिक सुरेन्द्र राजबाड़ा पर कपड़े का ठेला लगाता है। उसके परिवार में एक बेटा, बेटी और पत्नी ऐश्वर्या है। वहीं एक बड़ा भाई सुनील ओर एक छोटा भाई सोनू और माता-पिता है।