Highlights

इंदौर

प्राणघातक हमला करने वाले पकड़ाए

  • 21 Oct 2023

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपियों को गिर तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
विजयनगर थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर ने बताया कि ध्रुव जादोन ने शिकायत में बताया था कि वह प्राइवेट नौकरी करता है? 19 अक्टूबर को अपने दोस्त आयुष से मिलने के लिए भूसामंडी गया था। इस दौरान उसका सामना रजत बुंदेला,मोन्टी, चिकना मिले, से हो गया पुराने विवाद के चलते उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उसे उसके साथी ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। यंहा पुलिस ने फरियादी ध्रुव की शिकायत पर आरोपी रजत उर्फ वैभव पिता कल्याण सिंह बुंदेला निवासी चित्रा नगर और पीयूष उर्फ मोंटी गुर्जर निवासी सिंगापुर टाउन शिप के खिलाफ धारा &07 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिर तारी के लिए दबिश दी और दोनों आरोपी रजत और पीयूष को गिर तार कर लिया।