पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल; बिना अनुमति रैली निकाली
भिंड। भिंड में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की रैली में जमकर बवाल हुआ। रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें करीब 5-6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रैली के रूट को डायवर्ट करने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ। इसी बीच पुलिस के वाहन के सामने ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि ये ब्लास्ट कैसे हुआ यह साफ नहीं हो सका है। प्रीतम लोधी ओबीसी समाज के साथ रैली की शक्ल में जिला प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे।
गुरुवार की शाम को प्रीतम लोधी ने भिंड में लोधी राजपूत समाज के बैनर तले एक रैली निकाली। प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद उनके समर्थक सिटी के बीच से रैली निकालना चाहते थे। जिस पर पुलिस जवानों ने रोका। इसी बात को लेकर रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसी समय पुलिस की एक कार के सामने ब्लास्ट भी हुआ। इसका ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज भी सामने आया है।
इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी कमलेश कुमार ने बताया कि बिना परमिशन के प्रीतम लोधी की मौजूदगी में रैली निकाली गई है। समर्थकों द्वारा पथराव किए जाने से कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस जवानों पर पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस की कार के सामने ब्लास्ट होने के मामले में जांच चल रही है।
कौन है प्रीतम लोधी
प्रीतम लोधी पूर्व सीएम उमा भारती के रिश्तेदार और पूर्व बीजेपी नेता हैं। हाल ही में उनका ब्राह्मण विरोधी बयान सामने आया था। जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश संगठन ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
भिण्ड
प्रीतम लोधी की रैली में बवाल, पुलिस वाहन के सामने ब्लास्ट
- 26 Aug 2022