इंदौर। पुराने झगड़े में दंपति ने एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। बिचौली हप्सी में रहने वाले दिनेश पिता अंतरसिंह सोलंकी ने जुगलकिशोर पिता पूनमचंद मालवीय और उसकी पत्नी पूजा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। कनाड़िया पुलिस के अनुसार दपंति ने पुराने झगड़े की बात को लेकर दिनेश और उसकी पत्नी आरती सोलंकी को गालियां दीं। मना करने पर हाथ मुक्के व फावड़े से मारा, जिससे उसकी पत्नी को गंभीर चोटे आई हैं। साथ ही घर के दरवाजे में भी तोडफोड़ कर जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर
पुराने झगड़े में दंपति ने की मारपीट
- 03 Jul 2021