Highlights

देश / विदेश

पुरानी दुश्मनी में 28 साल के व्यक्ति का धड़ से अलग किया सिर, काट डाले हाथ पैर.., दी दर्दनाक मौत

  • 02 Jan 2025

ढेंकनाल. ओडिशा के ढेंकनाल जिले के बसोई गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक 28 साल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को नए साल के पहले दिन अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान स्वर्गीय रणजी सेठी के बेटे राकेश सेठी के रूप में हुई है, जिस पर कथित तौर पर उसी गांव के निवासी सरोज बिस्वाल (35) ने हमला किया था. 
स्थानीय लोगों के अनुसार, बिस्वाल, जिसका सेठी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, ने उस पर बांस की छड़ी से तब हमला किया जब वह दोपहर में घर लौट रहा था. हमले के दौरान सेठी के बेहोश हो जाने के बाद, आरोपी ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिया. ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि इससे पहले बिस्वाल ने सेठी की पत्नी और दो छोटे बेटों पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे.
सूचना मिलने पर, कामाख्यानगर उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ज्ञान रंजन मिश्रा और परजंग प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) प्रियब्रत दास घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, जो हमले के तुरंत बाद गांव से भाग गया. पुलिस ने अपराधी को सजा दिलाने के लिए अपनी तलाश तेज कर दी है. आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के थे. उनके बीच पुरानी दुश्मनी थी. आरोपी की इलाके में आपराधिक पृष्ठभूमि भी थी. हत्या करने के बाद वह मौके से भाग गया.
ढेंकनाल एसपी ने कहा- हमारी टीम ने वैज्ञानिक टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और पूछताछ करने के साथ साक्ष्य एकत्र किए. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ बीएनएस 103 और एससी/एसटी एक्ट लगाया गया है क्योंकि मृतक एससी जाति से है, अब आगे की जांच चल रही है.
साभार आज तक