इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन उसकी मां और साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है । आरोपियों ने 3 महीने पहले एक युवक को शादी का झांसा देकर 74000 और मंगलसूत्र हड़प लिया था । पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के घर की तलाशी ली तो वहां न्यायालय के कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। दरअसल ये दस्तावेज लुटेरी दुल्हन ने अपने पुराने पति से भरण-पोषण वसूलने के लिए तैयार करवाए थे ।
परदेसी पुरा टीआई पंकज द्विवेदी के अनुसार फरियादी चंदू पिता आनंद राव निवासी जीवन की फेल की शिकायत पर आरोपी महेंद्र, पूजा और लक्ष्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । वहीं इनके साथी अशोक की तलाश जारी है । दरअसल पूजा , लुटेरी दुल्हन है और लक्ष्मी उसकी मां है। चंदू और पूजा कुछ महीने पहले आस पास ही रहते थे । चंदू की शादी नहीं हुई थी । आरोपी मां बेटी ने उसे झांसे में लिया और शादी के बहाने 74000 ठग लिए । इतना ही नहीं कपड़ों की खरीदी करने के नाम पर राजवाड़ा के एक मॉल में ले गए । वहां पर मंगलसूत्र भी ले लिया और फिर गायब हो गए। चंदू ने मामले की शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से की थी । परसो एक आरोपी चंदू को नजर आया तो वह उसे पकड़ पर कर परदेसी पुरा थाने ले आया । जिसके बाद पूरे मामले की जांच हुई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ । इधर पुलिस ने आरोपी मां बेटी को पकड़ा और उनके घर की तलाशी ली तो यह पता लगा कि उन्होंने राजस्थान के भी एक युवक को इसी तरह ठगा है। इतना ही नहीं इंदौर में एक अन्य युवक से भी शादी करी और उसके खिलाफ अब न्यायालय में भरण पोषण का केस दर्ज करने की भी तैयारी कर रहे थे । आरोपी मां बेटी ने कइयों को अपना शिकार बनाया है पुलिस ने पीडि़तों को आगे आकर उनके खिलाफ शिकायत करने को कहा है आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इंदौर
पुराने पति के खिलाफ भरण पोषण का केस लगाने वाली थी ठगोरी युवती
- 05 Jan 2022