देहरादून। व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर एक लड़की से बात करना एक व्यक्ति काे काफी भारी पड़ गया। व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के बाद ब्लैकमेल का खेल शुरू हुआ। सेक्सटॉशर्न के इस खेल में पीड़ित व्यक्ति ने लाखों रुपये तक गंवा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक अनजान लड़की से वीडियो कॉल पर बात करना देहरादून के एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। युवती ने बातों में फंसाकर पॉर्न वीडियो बना ली, जिसे वायरल करने की धमकी देकर 1.81 लाख रुपये हड़प लिए। जब पैसों की दोबारा डिमांड की गई तो इससे तंग आकर व्यक्ति ने रायपुर थाने में केस दर्ज करवा दिया।
पुलिस के अनुसार, अधोईवाला निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर में बताया कि पांच मई को उनको व्हाट्सऐप पर एक युवती की वीडियो कॉल आई। कुछ देर बाद युवती ने अश्लील बातें शुरू कर दीं। इसी बीच युवती ने वीडियो बना लिया। फोन कटने के बाद युवती ने यह वीडियो उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजा और धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो वायरल कर दिया जाएगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
पॉर्न वीडियो से सेक्सटॉर्शन से गंवाए लाखों रुपये
- 18 May 2023