Highlights

इंदौर

पुराने विवाद में मुक्का मारा

  • 13 Nov 2024

इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र के बागरी मोहल्ला में मो. रईस पिता सलीम खान निवासी प्रकाशबाग कालोनी को लखन उर्फ पडिय़ा निवासी बागरी मोहल्ला ने पुराने झगड़े की बात को लेकर गालियां दी, जिसका रईस ने विरोध किया तो लखन ने गालियां देते हुए मुक्कों से मारपीट की। रईस की शिकायत पर हातोद पुलिस ने लखन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

ब्लॉक लगाने पर विवाद
इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र के कार वॉशिंग सेंटर हातोद में नगर परिषद द्वारा ब्लॉक लगाए जा रहे थे। ब्लॉक लगाने की बात पर विवाद हुआ और भट्टू पिता रमेश चौकसे निवासी बागरी मोहल्ला को राकेश निवासी मरीमाता चौराहा ने गाली देते हुए पीटा और जान से मारने की धमकी दे दी।

ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर
इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र के एबी रोड रसलपुरा चर्च के पास किशनगंज में महिन्द्रा पिकअप यूपी-94 टी 5053 के चालक ने नाजिम खान पिता अब्दुल हफीज निवासी पत्ती बाजार महू की ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे मोहम्मद इदरीस को चोंटे आई। नाजिम की शिकायत पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआरी पकड़ाए
इंदौर। सांवेर पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बालोदा के खेत में खुलेआम जुआ खेल रहे मनीष सोनी निवासी आराधना नगर एरोड्रम रोड, मनोहर ग्राम खाकरोड, बंटी गौर शिवशक्ति नगर कुलकर्णी का भट्टा को जुआ एक्ट में ताश-पत्ते के साथ बंदी बनाया। इस जुए के दौरान पुलिस ने 43 हजार रु. की जब्ती भी दिखाई।

रेती की बात पर हुआ विवाद
इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र के रेतीमंडी परिसर मालीखेड़ी में रेती की बात पर विवाद किया। ओमप्रकाश पिता अजीत त्रिपाठी निवासी भवानी नगर सांवेर रोड ने पुलिस को शिकायत की कि उसे राहुल जाट ने गालियां देते हुए मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने ओम की शिकायत पर राहुल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

ट्रक की टक्कर से घायल
इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम कपालियाखेड़ी में ट्रक क्रमांक एमपी-09 एचएच 2244 के चालक ने पैदल जा रहे राजाराम को टक्कर मारी, जिससे राजाराम को जमकर चोंटे आई। इस मामले में घायल राजाराम की ओर से उनके दोयते योगेश पिता अमरसिंह राठौर निवासी बड़वानी पुलिस में शिकायत की और बताया कि उनके नाना को ट्रक ने 7 नवम्बर को टक्कर मारी, जिससे वे घायल है और पुलिस ने जांच के बाद कल प्रकरण दर्ज किया।